द्वापर युग में भगवान विष्णु ने अधर्म पर धर्म की पुन: स्थापना
के लिए श्रीकृष्ण के रूप में मानव अवतार लिया था.


भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर, रोहिणी नक्षत्र,
मध्यरात्रि में मथुरा में कान्हा जी का जन्म हुआ था.


इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 सोमवार को
मनाई जाएगी.


भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त को प्रात: 03.39 से
27 अगस्त 2024 को प्रात: 02.19 मिनट तक रहेगी.


इस दिन कृष्ण जी की रात में पूजा होती है. निशिता काल पूजा
का मुहूर्त प्रात: 12.01 से प्रात: 12.45 रहेगा.


इस दिन रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त को दोपहर 03.55 पर शुरू
इस दिन रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त को दोपहर 03.55 पर शुरू


जन्माष्टमी का व्रत पारण 27 अगस्त को दोपहर 03.38 मिनट
के बाद किया जाएगा.


जन्माष्टमी पर कान्हा जी को माखन-मिश्री का भोग लगाना
चाहिए, इससे सौभाग्य, धन, ऐश्वर्य प्राप्त होता है.