हिंदू धर्म में अधिकतर घरों में श्रीकृष्ण की पूजा
ABP Live

हिंदू धर्म में अधिकतर घरों में श्रीकृष्ण की पूजा
बाल रूप में की जाती है. इन्हें लड्‌डू गोपाल कहते हैं.


लड्‌डू गोपाल की बच्चे की भांति सेवा की जाती है. उनका
ABP Live

लड्‌डू गोपाल की बच्चे की भांति सेवा की जाती है. उनका
भोग, स्नान, शयन की व्यवस्था बच्चों की तरह होती है.


यही वजह है कि घर में लड्‌डू गोपाल रखने वालों को कुछ
ABP Live

यही वजह है कि घर में लड्‌डू गोपाल रखने वालों को कुछ
नियमों का पालन जरुर करना चाहिए, तभी पूजा का फल मिलता है.


वैसे तो बाल गोपाल की सेवा करने के लिए घर के मंदिर में
ABP Live

वैसे तो बाल गोपाल की सेवा करने के लिए घर के मंदिर में
एक ही लड्‌डू गोपाल रखना चाहिए, तकी अच्छे से पूजा कर पाएं


ABP Live

लेकिन घर में दो लड्डू गोपाल की मूर्तियां भी रख सकते हैं.
इसको लेकर शास्त्रों में कोई मनाही नहीं है.


ABP Live

दोनों लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराएं और उनके
वस्त्र बदलें. सुबह-शाम भोग लगाएं.


ABP Live

लड्डू गोपाल के लिए एक उचित स्थान या चौकी बनाएं
और उसमें इनकी स्थापना करें.


ABP Live

कहते हैं कि जो लोग बाल गोपाल की विधिवत पूजा करते हैं
वह घर से बाहर जाने पर उनकी मूर्ति भी साथ ले जाते हैं.