13 जनवरी 2025 महाकुंभ का आरंभ प्रयागराज में शुरू हो रहा है. कुंभ हर 12 साल बाद अलग-अलग 4 जगहों पर आयोजित होता है. 2025 के बाद अगला कुंभ 2028 में उज्जैन में आयोजित होगा. उज्जैन में कुंभ की शुरुआत 27 मार्च 2028 से होगी समापन 27 मई 2028 को होगा. 9 अप्रैल से 8 मई के दौरान 03 शाही स्नान और 07 पर्व स्नान होंगे. उज्जैन के कुंभ को सिंहस्थ कहा जाता है क्योंकि इस दौरान सूर्य मेष और बृहस्पति सिंह राशि में होत हैं. बृहस्पति के सिंह राशि में होने से इसे सिहंस्थ कहा जाता है. कुंभ में की शुरुआत जूना अखाड़ा के साधु-संतों से शाही स्नान के साथ होती है.