हिंदू धर्म में शादी विवाह से पहले गुण मिलना जरुरू माना जाता है.



लड़का-लड़के के गुण मिलाए बिना शादी की बात आगे नहीं बढ़ती.



कुल 36 गुण होते हैं.



कुंडली में कुल 18 गुणों का मिलना जरुरी होता है.



अगर किसी के 18 से कम गुण मिलते हैं तो शादी के सफल होने की संभावना कम होती है.



वहीं18 से 25 गुण मिलना अच्छा माना जाता है.



25 से 32 गुण मिलने पर वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है.



32 से 36 गुण मिलने पर विवाह बहुत शुभ माना जाता है.



36 के 36 गुण मिलना बहुत ही कठिन और दुलर्भ होता है. हिंदू धर्म में भगवान श्रीराम और माता सीता के 26 गुण मिले थे.