हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप यानि लड्डू गोपाल की पूजा करने का बड़ा महत्व है.



लड्डू गोपाल को घर में रखकर पूजा करने के नियम बताए गए हैं.



जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है.



ऐसे में आइए जानें हप्ते के 7 दिन लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों का भोग लगाएं.



मान्यता के अनुसार सोमवार के दिन लड्डू गोपाल को दूध व चावल से बनी खीर का भोग लगाएं.



और मंगलवार को लड्डू गोपाल को लाल रंग के फल जैसे सेब, अनार आदि का भोग लगाना चाहिए.



बुधवार के दिन बिना प्याज व लहसुन से बनी सब्जी और रोटी का भोग लगाना चाहिए.



वहीं गुरुवार के दिन पीले रंग की मिठाई का भोग लगा सकते हैं.



शुक्रवार के दिन मलाई व मक्खन का भोग लगाने से लड्डू गोपल प्रसन्न होते हैं.



शनिवार के दिन बिना प्याज व लहसुन से बनी खिचड़ी का भोग लगा सकते हैं.



रविवार के दिन लड्डू गोपाल को मक्खन के साथ मिश्री का भोग लगाना चाहिए.