पूजा-पाठ में लौंग का उपयोग करना शुभ माना जाता है.

मां दुर्गा, शिव समेत कई देवी-देवता को लौंग चढ़ाया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं लौंग जलाकर चढ़ाने से क्या होता है.

वास्तु के अनुसार, लौंग में कपूर डालकर जलाना शुभ होता है.

लौंग जलाकर इसके धुएं घर पर दिखाने से नकारात्मकता दूर होती है.

लौंग जलाने से घर पर मौदूज सारे दोष दूर हो जाते हैं.

लौंग जलाने के लिए शाम का समय सबसे शुभ होता है.

आप जलते दीपक में लौंग डालकर आरती भी कर सकते हैं.