साल 2025 महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा.



कुंभ स्नान करने श्रद्धालु सहित लाखों की भीड़ में लोग देश-विदेश से आते हैं.



इस बार कुंभ स्नान करने देश की अरबपति महिलाओं में से एक इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक सुधा मूर्ति भी आएंगी.



एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी कुंभ स्नान में शामिल होंगी.



ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री देवी जिंदल भी कुंभ स्नान में शामिल होंगी.



वैश्विक स्तर पर अपना प्रभाव रखने वाली और धनाढ्य महिलाओं का संगम कुंभ नगरी में होने वाला है.



सुधा मुर्ति और सावित्री देवी तो भारतीय परिवेश से भलीभांति परिचित होंगी.



लेकिन लॉरेन जैसी कई महिलाओं या विदेशी महमानों का कुंभ में शामिल होना.
ये बताता है कि दुनिया की धनी महिलाएं व प्रभावशाली लोगों का भी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति क्या आकर्षण है.


कुंभ मेले में विदेशी महिलाओं का आगमन हमारी सनातन परंपरा को विश्वस्तर पर दर्शाता है.



महाकुंभ में स्नान करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है.