महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने जा रहा है.



महाकुंभ मेले में नागा साधु पहले शाही स्नान करते हैं.



इस महाकुंभ में एक ऐसे नागा बाबा स्नान करने के लिए आए हैं जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं



इनका नाम दिगंबर कृष्ण गिरि हैं, जो महाकुंभ में अपने निरंजनी अखाड़े के साथ ही
कई दूसरे अखाड़ों की पेशवाई में भी शामिल हो चुके हैं.


अब जानते हैं इनका बैकग्राउंड. दिगंबर कृष्ण गिरि एम टेक इंजीनियर हैं और
कर्नाटक यूनिवर्सिटी के टॉपर रहे हैं.


महाकुंभ में एमटेक इंजीनियर नागा साधु सभी को सनातन धर्म की महिमा बता रहे हैं.



दिगंबर कृष्ण गिरि ने 15 साल पहले हरिद्वार में नागा साधुओं से प्रभावित होकर मल्टीनेशनल कंपनी छोड़कर सन्यास लेने का प्रण लिया था.



इन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी के सालाना 40 लाख रुपए पैकेज वाली नौकरी को छोड़ दिया और संन्यास की दीक्षा ले ली.



उन्होंने जिस जगह अपना डेरा जमाया है, वहां हर वक्त धूनी जमी रहती हैं.



धूनी में हर वक्त भगवान भोलेनाथ का अस्त्र त्रिशूल गड़ा रहता है.