हिंदू धर्म में लोबान जलाने का बहुत महत्व है. लेकिन इसके लिए यह जानना भी बहुत अवश्यक हैं कि लोबान की धुनी कब दें. लोबान जलाने के कुछ शुभ दिन और समय होता है. शनिवार के दिन लोबान की धूनी से हवन करना बहुत शुभ माना गया है. शनिवार के दिन ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. वहीं गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर लोबान को कंडे पर जलाना चाहिए. लोबान की धूनी से नकारात्मक शक्ति का कुप्रभाव दूर होता है. साथ ही घर में लोबान जलाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है. गुरुवार के दिन किसी समाधि विशेष पर लोबान जलाने से पारलौकिक मदद मिलती है.