लोहड़ी का पर्व हर साल पौष माह में मनाया जाता है. इस पर्व को पंजाब और उत्तर भारत में लोग हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन को नई फसल की खुशी में मनाया जाता है. अग्नि की पूजा की जाती है और उसे फेरे लिए जाते हैं. लोहड़ी की परिक्रमा कर उसमे तिल, गुड़, मूंगफली, खील, मक्का डाला जाता है. साल 2025 में लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी के दिन मनाया जाएगा. हर साल मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. साल 2025 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी.