शिव से मदद कैसे मांगे?



सोमवार के दिन अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंगा जल, और बेल पत्र आदि भगावन शिव को अर्पित करना चाहिए



इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और शुभ आशीर्वाद देते हैं



घर में सुख-शांति और खुशहाली बनाए रखने के लिए



भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेंहू के आटे का बना भोग लगाएं और उनकी आरती करनी चाहिए



शिव की सहायता प्राप्त करने के लिए



भगवान शिव के मंत्र 'ॐ नम: शिवाय' को बेहद चमत्कारी माना जाता है



या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें



कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप हर समस्याओं से मुक्ति दिलाता है



साथ ही मनोकामना पूर्ण होता है