कल्कि अवतार का जिक्र कल्कि पुराण और अग्नि पुराण में मिलता है.

कल्कि भगवान विष्णु का दसवां और अंतिम अवतार है.

पुराणों के अनुसार, कल्कि अवतार में भगवान विष्णु का जन्म कलियुग के अंत में होगा.

इस अवतार में जन्म लेकर श्रीहरि अर्धम और पापियों का नाश कर पुन: धर्म की स्थापना करेंगे.

सावन शुक्ल की पंचमी को संभल नामक स्थान में विष्णुयशा नामक ब्राह्मण के परिवार में विष्णु जी जन्म लेंगे.

इस अवतार में भगवान सफेद रंग के घोड़े पर सवार होकर तलवार से दुष्टों का संहार करेंगे.

पुराणों में कलियुग की अवधि 432000 वर्ष बताई गई है, जिसका आरंभ 3102 ईसा पूर्व हो चुका है.

वर्तमान में कलयुग का पहला चरण है. कलियुग का अंत होने में
अभी 426875 वर्ष बाकी है.


Thanks for Reading. UP NEXT

रविवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

View next story