हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी
के रूप में पूजा जाता है.


‘लक्ष्मी’ दो शब्दों के मेल ‘लक्ष्य’ और ‘मी’ से बना है, जिसका अर्थ है
लक्ष्य तक ले जाने वाली देवी.


हिंदू धर्म में कई लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं
और धन प्राप्ति की कामना करते हैं.


इसका कारण यह है कि मां लक्ष्मी का घनिष्ठ
संबंध देवराज इंद्र और कुबेर से है.


इंद्र जहां देवताओं के राजा हैं तो वहीं
कुबेर धन के रक्षक हैं.


मां लक्ष्मी ही इंद्र और कुबेर को वैभव और
राजसी सत्ता प्रदान करती हैं.


पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के
दौरान लक्ष्मीजी अवतरित हुई थीं.


उनके हाथ में स्वर्ण से भरा एक कलश था, जिससे
मां लक्ष्मी धन की वर्षा करती हैं.


इसलिए मां लक्ष्मी को शास्त्रों में धन-वैभव और
सुख-संपदा की देवी कहा जाता है.


Thanks for Reading. UP NEXT

2024 में शनि मार्गी कब हो रहे हैं

View next story