महाकुंभ की शुरूआत आज 13 जनवरी से हो रही है.



साल 2025 में महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित हो रहा है.



13 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में महाकुंभ में अमृत-स्नान कर सकते हैं.



अमृत स्नान को शाही स्नान भी कहते हैं.



इस दिन पहला अमृत स्नान पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को होगा.



त्रिवेणी संगम पर लोग आस्था की डूबकी लगाएंगे.



इस दिन स्नान-दान करने के लिए शुभ समय है.



पंचांग के अनुसार 13 जनवरी को सुबह 5.27 मिनट से लेकर 6.21 मिनटक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा.



दोपहर के समय 12.09 से लेकर 12.51 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.