महाकुंभ का आगाज होते ही सोशल मीडिया पर भी इसका रंग चढ़ने लगा है. महाकुंभ में साधु-संतों की भव्यता के बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो हर्षा ऋच्छारिया का है, जिन्हें महाकुंभ की खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा. पेशे से एंकर और अभिनेत्री रहने के बाद उन्होंने आध्यात्म की ओर रुख किया है. हर्षा ऋच्छारिया उत्तराखंड में आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बनीं. वह आतंरिक शांति के लिए भौतिक सुख-सुविधा का त्याग कर साध्वी बन गई. महाकुंभ जैसे भव्य धार्मिक आयोजन में हर्षा ऋच्छारिया की उपस्थिति आध्यात्म के महत्व को बढ़ाती है और अन्य लोगों को भी प्रेरित करती है.