विश्व से सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है.

महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु प्रयागराज आते हैं.

किसी कारण कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज नहीं जा पाएं तो निराश न हो

आप घर पर भी अमृत स्नान का पुण्यफल प्राप्त कर सकते हैं.

इसके लिए नहाने के पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान करें.

स्नान के दौरान गंगा स्मरण करें इस मंत्र का जाप करें.

‘गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति, नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू’.

कुंभ स्नान जैसा पुण्य फल पाने के लिए केवल सादे पानी से स्नान करें.

स्नान में साबुन, शैम्पू या डिटर्जेंट आदि का प्रयोग नहीं करें.

घर के समीप किसी नदी या सरोवर में भी इस विधि से स्नान कर सकते हैं.