साल 2025 में महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी को हो चुका है. महाकुंभ में 13 जनवरी को 60 लाख श्रद्धालु डुबकी लगाने आए थे. महाकुंभ के दौरान कुल तीन अमृत स्नान होंगे. जिसमें से पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन, 14 जनवरी को होगा. महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं. दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को होगा. तीसरा अमृत स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन किया जाएगा. प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अखाड़ों के अमृत स्नान की तिथि का क्रम जारी कर दिया है. सबसे पहले, महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत-महंत, महामंडलेश्वर अमृत स्नान करेंगे. परंपरानुसार, पहले सातों संन्यासी स्नान करेंगे, इसके बाद तीनों वैरागी और अंत में तीनों उदासीन अखाड़े स्नान करेंगे.