महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है.



महाकुंभ में शामिल हुए वायरल इंजीनियर बाबा की कहानी जानते हैं आप.



महाकुंभ के वायरल इंजीनियर बाबा का नाम अभय सिंह है.



अभय ने बताया कि जीवन में एक समय ऐसा था जब उनके परिवार वाले और परिचित लोग उन्हें पागल समझने लगे थे.



उन्होंने कहा, अगर मुझे लोग पागल बोलते थे तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.



अभय ने बॉम्बे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है.



अब इन्होंने साइंस का रास्ता छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपना लिया है.



उनको इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद लाखों का जॉब ऑफर मिला था.



उन्होंने जॉब छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपनाया और महकुंभ में उन्हें काशी में जूना अखाड़ा के एक संत लेकर आए हैं.



अभय सिंह साधु वेश में रहकर कुंभ के अनुभवों को सीख रहे हैं और इस समय वह काफी वायरल भी हो रहे हैं.