महाकुंभ का आयोजन प्रत्येक 12 साल में होता है. महाकुंभ के दौरान पवित्र गंगा नदी में स्नान का महत्व है. जानते हैं महाकुंभ में शाही स्नान की तिथियां क्या है. महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलेंगे. प्रयागराज महाकुंभ में कुल छह शाही स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर होगा. दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को होगा. तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा. चौथा शाही स्नान 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर होगा. पांचवा शाही स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा को होगा. महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी 2025 को आखिरी शाही स्नान होगा.