महाकुंभ में त्रिवेणी संगम क्या है, शाही स्नान से क्या है नाता



महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने जा रहा है



इस संगम में गंगा, सरस्वती और यमुना के मिलन का नजारा देखने को मिलता है



इस त्रिवेणी संगम पर स्नान करने को शाही स्नान के नाम से जाना जाता है



क्या आपको पता है कि त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान किस कारण से किया जाता है



हिंदू धर्म के लिए प्रयागराज का संगम बेहद पवित्र माना जाता है



शाही स्नान के लिए साधु और संत अधिक संख्या में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं



महाकुंभ, कुंभ और अर्धकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करने से जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है



सभी पापों से छुटकारा मिलता है



इसके अलावा विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है