हिंदू धर्म में भोलेनाथ की पूजा का बड़ा महत्व है.



महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा से सभी पाप मिट जाते हैं.



और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है.



लेकिन शिवरात्रि की पूजा में कुछ कार्यों को करना वर्जित



माना जाता है, जिससे भोलेनाथ अप्रसन्न हो सकते हैं.



आइए जानें महाशिवरात्रि के दिन कौन से कार्य भूलकर भी ना करें.



महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का अभिषेक शंख से करना वर्जित है.



शिव पुराण के अनुसार शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ना करें.



शिवरात्रि को भोलेनाथ की पूजा में तीन पत्तों वाले बेलपत्र ही चढ़ाएं.



साथ ही शिवलिंग पर हल्दी, कुमकुम, रोली व सिंदूर की जगह पीला चंदन अर्पित करें.



तुलसी के पत्ते, केतकी व कनेर के फूल शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को चढ़ाना अशुभ माना जाता है.



और महाशिवरात्रि की पूजा में टूटे हुए अक्षत ना लें, इससे पूजा असफल हो सकती है.