मकर संक्रांति पर कई तरह के नेगचार होते हैं.
अलग-अलग परंपरा का निर्वहन किया जाता है.


इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को है.



इस दिन स्त्रियां अपनी सास को हल्दी-कुमकुम लगाकर
सुहाग की सामग्री भेंट करती हैं और आशीष लेती हैं.


मान्यता है इससे सुहागिनों को अखंड सौभाग्यवती
का आशीर्वाद मिलता है.


मकर संक्रांति पर पति की लंबी आयु और परिवार की
खुशहाली के लिए बिछिया, बर्तन, दीपक का दान दें.


मकर संक्रांति के दिन सास को सुहाग सामग्री के साथ
तिल से बने मिष्ठान भी दें.


कुंडली में सूर्य और शनि देव की स्थिति मजबूत होती है.



मकर संक्रांति पर तिल का विशेष महत्व है, इससे
रोग, दोष, आर्थिक दुख दूर होता है.