मंगलवार का व्रत पूजन पवनपुत्र हनुमानजी को समर्पित है. मंगलवार व्रत रखने से साहस, बुद्धि और शक्ति में वृद्धि होती है. आप मंगलवार व्रत रख रहे हैं तो जान लें व्रत में क्या खाएं. वरना आपको हनुमान जी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. बता दें कि कम से कम 21 या 45 मंगलवार व्रत रखने चाहिए. आप चाहे तो आजीवन भी मंगलवार व्रत रख सकते हैं. मंगलवार व्रत रखने वाले एक समय फलाहार भोजन लें. गुड़-गेहूं का भोजन, खीर, फल भी व्रत में खा सकते हैं. बेसन लड्डू और हलवा का भोग लगाकर आप भी इसे खा सकते हैं