शास्त्रों में मनमोहन नाम को बहुत शुभ माना जाता है. यह नाम भगवान कृष्ण से जुड़ा है, जिसका अर्थ है मनभावन. कृष्ण से जुड़ा होने के कारण लोग इस नाम को पसंद करते हैं. मनमोहन का अर्थ मन को मोहने या मन को भाने वाला होता है. मनमोहन नाम की राशि सिंह और शुभ अंक 1 है. सूर्य की राशि होने के कारण ये अपने मन की करते हैं. ये हमेशा सच्चाई के साथ रहते हैं और अपने फैसले नहीं बदलते. इन्हें जितनी जल्दी गुस्सा आता है, उतनी जल्दी शांत भी हो जाते हैं. मनमोहन नाम वालों का खूबसूरत गुण है निष्ठा और आत्मविश्वास.