मनु भाकर एक भारतीय खेल निशानेबाज़ हैं.



उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 10 मीटर मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते थे.



इस तरह, वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज़ बनीं.



जानते हैं मनु भाकर के व्यक्तिव और राशि के बारे में.



मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2000 में हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था.



इनका नाम 'म' से शुरु होता है, नाम अक्षर से इनकी राशि सिंह बनती है.



सिंह राशि की महिलाएं स्वतंत्र और तीव्र बुद्धि की होती हैं.



सिंह राशि की महिलाएं महत्वाकांक्षी होती हैं. इनके बहुत बड़े-बड़े सपने होते हैं जिन्हें यह पूरा करती हैं.



सिंह राशि के लोगों में आत्मविश्वास भरपूर होता है.