आम दिनों के मुकाबले अमावस्या पर नकारात्मक ऊर्जा बेहद
सक्रिय होती है.


यही वजह है कि अमावस्या पर धर्म-कर्म के काम का विशेष
महत्व बताया गया है ताकि ये नेगेटिव एनर्जी हावी न हो सके.


अमावस्या के दिन चावल की कटोरी में 1 कपूर का
टुकड़ा रखें. फिर पितरों का ध्यान कर कपूर को जला दें.


कपूर जलने के बाद चावल की कटोरी को मुख्य द्वार पर
रख दें. मान्यता है इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.


अमावस्या पर राहु की शक्तियां बढ़ जाती है. ऐसे में इस दिन
कपूर को घी में भिगोकर जलाना चाहिए.


मान्यता है इससे राहु के दुष्प्रभाव से बचाव होता है. मन
अशांत नहीं होता.


घर में क्लेश , आकस्मिक दुर्घटना से बचाव के लिए भी
अमावस्या पर कपूर का ये उपाय कारगर है.


इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या 1 दिसंबर 2024 को है.