शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर सुहाग की निशानी है. शास्त्रों के अनुसार विवाह के बाद महिला को सिंदूर लगाना चाहिए. महिला की मांग में लगा सिंदूर अखंड सौभाग्य का वरदान होता है. हिंदू धर्म में सिंदूर को बहुत पवित्र माना जाता है. इसलिए हर विवाहित महिला को सिंदूर जरूर लगाना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि माहवारी के दौरान सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि पीरियड के समय महिला अशुद्ध अवस्था में होती है. इसलिए पीरियड के दौरान सिंदूर लगाने की मनाही होती है. पीरियड खत्म होने पर शारीरिक रूप से शुद्ध होकर आप सिंदूर लगा सकती हैं.