मृत्यु के 10 दिन बाद क्या होता है?



10 दिन के पिंडदान से मिलती है शक्ति



मृतक के परिजन 10 दिनों तक उसके नियमित पिंडदान करते हैं



उससे उस आत्मा को चलने की शक्ति प्राप्त होती है



13वें दिन उसी ताकत से वो आत्मा फिर से यमलोक का सफर तय करता है



यदि ये पिंडदान न किया जाए तो जीवात्मा को ताकत नहीं मिलती है



यमराज के दूत उसे घसीटते हुए यमलोक लेकर जाते है



यमलोक पहुंचने के बाद यमराज जीवात्मा के कर्मों के अनुसार न्याय करते हैं



आत्मा को स्वर्ग,नर्क या पितृ लोक भेज देते हैं



वहां पर आत्मा को अपने कर्मों का भुगतान करना होता है