क्रिसमस के दौरान लोग एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहते हैं. इसे बधाई के रुप में एक दूसरे को कहा जाता है. मैरी शब्द का अर्थ होता है खुशी प्रभु यीशु की मां का नाम मरियम था. उन्हें मदर मैरी भी कहा जाता है. 25 दिसंबर के दिन भगवान यीशु का जन्म हुआ था. इसीलिए इस दिन क्रिसमस मनाते हैं और एक दूसरे को बधाई के रुप में मैरी क्रिसमस कहते हैं. मशहूर साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस ने 'अ क्रिसमस कैरोल' में हैप्पी की जगह मैरी शब्द का प्रयोग कई बार किया था. इसी के बाद से लोग हैप्पी क्रिसमस की जगह मैरी क्रिसमस बोलने लगे.