मोक्षदा एकादशी का व्रत कैसे करें? एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कर लें इसके बाद साफ-सुथरे कपड़े धारण करें फिर भगवान विष्णु जी का ध्यान करते हुए ,व्रत का संकल्प ले ,अब पूजा शुरू करें सबसे पहले भगवान विष्णु को जल, पंचामृत आदि से स्नान कराएं इसके बाद फूल,माला,गंध,पीला चंदन अक्षत आदि चढ़ाए उसके बाद फल,मिठाई आदि का भोग लगाएं और फिर जल चढ़ाएं इसके बाद घी का दीपक, धूप जलाए श्री विष्णु मंत्र,चालीसा के साथ मोक्षदा एकादशी व्रत कथा का पाठ कर लें अंत में विष्णु जी की आरती कर लें इसके साथ दिनभर व्रत रखे ,उसके अगले दिन विष्णु जी का पूजन करें और व्रत का पारण कर लें