रुद्र, अर्धनारीश्वर, भोलेनाथ, महेश आदि जैसे शिव के कई नाम हैं. शिवजी के विभिन्न नाम और उपनाम में ‘आशुतोष’ भी एक है. क्या आप जानते हैं आशुतोष नाम का क्या अर्थ होता है. आशुतोष का अर्थ होता है ‘जल्दी प्रसन्न होने वाला’. नाम की विशेषता के अनुसार ही यदि सच्ची श्रद्धा से एक लोटा जल भी भोले भंडारी को चढ़ाया जाए तो वे तुरंत प्रसन्न होते हैं. आशुतोष नाम यह दर्शाता है कि भगवान तुंरत भक्तों की प्रार्थना सुनते हैं. शिव को आशुतोष कहे जाने का कारण उनकी सहानुभूति और करुणा भावना है.