नवजात शिशु की देखभाल को लेकर मां कोई कसर नहीं छोड़ती.

बुरी नजर से बचाने के लिए मां हर तरह के उपाय करती हैं.

काला टीका लगाना, कमर में धागा बांधना, ताबीज पहनाना आदि.

शिशु के पास कुछ माताएं चाकू या माचीस भी रखती हैं.

क्या आप जानते हैं नवजात के चाकू या माचीस रखने से क्या होता है.

नवजात के पास चाकू या लोहे की कोई चीज रखी जाती है.

माना जाता है कि इससे बच्चे पर काली छाया नहीं पड़ती.

काली शक्ति या काली छाया से बचाने के लिए लोग माचिस भी रखते हैं.

हालांकि ये चीजें आस्था और मान्यताओं से संबंधित है.

इसलिए अगर आप इन्हें मानते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि

इन चीजों को शिशु से उचित दूरी पर रखें, जिससे उसे नुकसान न पहुंचे.