जीवन में जब कभी भी निराश हो तो श्रीकृष्ण की ये बातें जरूर याद करें.



श्रीकृष्ण कहते हैं कि धर्म से बड़ा कर्म होता है.



कभी भी अपने अंदर अहंकार न आने दें.



अहंकार से पद-प्रतिष्ठा, वंश, वैभव चारों का ही अंत होता है.



आत्मा अमर है इसलिए मरने की चिंता बिलकुल भी न करें.



सत्य को कोई भी मिट नहीं सकता है.



जो लोग आपकी बातों की कदर नहीं करते उनके सामने मौन रहना ही ठीक है.



कर्म करो फल की चिंता मत करो.



समय किसी के लिए भी नहीं रुकता.



कभी भी दूसरे कहने पर राय नहीं बनाएं.