भारत में कई मुगल शासकों का शासन रहा. लेकिन औरंगजेब को सबसे क्रूर शासक माना जाता है. औरंगजेब ने हिंदुओं पर बहुत अत्याचार किए. लेकिन उसने हिंदू महिला से विवाह भी किया. आइए जानते हैं औरंगजेब की हिंदू पत्नी कौन थी. इतिहास के पन्नों में औरंगजेब की 2 हिंदू पत्नी बताया गया है. औरंगजेब की दो हिंदू पत्नियां नवाब बाई और उदैयपुरी थी. उदैपुरी को औरंगजेब से इतना प्रेम था कि उसके साथ सती होना चाहती थी. औरंगजेब की इन बातों का खुलासा बेटे को लिखे पत्र में हुआ था. औरंगजेब की मौत के कुछ महीने बाद उदैयपुरी की भी मौत हो गई.