देश भर में दही हांडी का महोत्सव का आज मनाया जा रहा है. इस पर्व को कृष्ण जन्माष्टमी के अलगे दिन मनाया जाता है. मुंबई के दही हांडी सभी जगह की दही हांडी से अलग होती है. इस दिन गोविंदाओं में गजब का जोश देखने को मिलता है. गोविंदाओं की टोली का उत्साह लाखों रुपये के इनाम की वजह से और बढ़ जाता है, इस साल भी दही हांडी पर लाखों का इनाम रखा गया है. साल 2024 में सबसे बड़ा इनाम 25 लाख रुपये का है, जो ठाणे के संस्कृति युवा प्रतिष्ठान ने रखा है. इस दौरान महाराष्ट्र में गोविंदाओं को दही हांडी के दौरान मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस. महाराष्ट्र में दही हांडी में भाग लेने वाले गोविंदाओं के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. सरकार दही हांडी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर भी प्रदान करेगी. वहीं, किसी गोविंदा को गंभीर चोट लगने पर सरकार 7 लाख रुपये और फ्रैक्चर होने पर 5 लाख रुपये सरकार की तरफ से मदद की जाती है.