मक्का में स्थापित काला पत्थर को अरबी में अल-हजर-अल-असवद कहते हैं.



इस्लाम में एक महत्वपूर्ण पवित्र पत्थर है.



मुसलमान इसे बेहद पवित्र मानते हैं



सऊदी अरब के मक्का में मौजूद ग्रैंड मस्जिद के अंदर बना काबा के पूर्वी कोने में है.



काबा, ग्रैंड मस्जिद के बीच में बनी एक प्राचीन इमारत है.



इस पत्थर को चांदी के फ़्रेम में जड़ा गया है.



इसे आदम और हव्वा के समय का पत्थर माना जाता है.



ऐसी मान्यता है कि यह पत्थर मूल रूप से सफ़ेद था,



लेकिन इसे छूने वाले लोगों के पापों की वजह से इसका रंग काला हो गया.



हज यात्रा पर जाते समय काबा की सात परिक्रमा करते हैं.



इस पत्थर को छूते और चूमते हैं.