महाराष्ट्र के तीसरे सबसे बड़े और प्रमुख शहर में नागपुर का नाम आता है.

नागपुर को महाराष्ट्र की उपराजधानी भी कहा जाता है.

नागपुर में हिंदुओं के कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं.

नागपुर शहर का इतिहास करीब 3 हजार साल पुराना है.

इस शहर को गोंड राजा बख्त बुलंद शाह द्वारा बसाया गया था.

नागपुर शहर का नाम नाग नदी के नाम पर पड़ा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नागपुर का पुराना नाम क्या था.

नागपुर का पुराना नाम फनिपुर या फणीन्द्रपुर था.