नरसिंह चतुर्दशी पर भगवान नारायण के अवतार नरसिंह की पूजा की जाती है.



इसी दिन भगवान विष्णु ने नरसिंह का अवतार लिया था.



साल 2024 में नरसिंह जयंती 21 मई 2024 को मनाई जाएगी.



नरसिंह जयंती वैशाख शुक्ल प्रदोष चतुर्दशी को मनाई जाती है.



भगवान नरसिंह को विष्णु जी का 8वां अवतार माना जाता है.



नरसिंह भगवान की पूजा के दौरान फल, फूल का भोग लगा सकते हैं.



भोग के साथ-साथ नरसिंह भगवान को धूप-दीप, पंचमेवा, नारियल, अक्षत और पीतांबर अर्पित करें.



पूजा के दौरान नरसिंह भगवान की आरती करना ना भूलें.



इस दिन पूरी विधि से पूजा करने से नरसिंह भगवान प्रसन्न होते हैं.