नौतपा यानी भीषण गर्मी का सितम. हर साल करीब 15 दिनों
ABP Live

नौतपा यानी भीषण गर्मी का सितम. हर साल करीब 15 दिनों
के लिए नौतपा लगता है.


नौतपा में गर्मी चरम पर रहती है, सूर्य इस समय सबसे
ABP Live

नौतपा में गर्मी चरम पर रहती है, सूर्य इस समय सबसे
ताकतवर रूप में होते हैं. मानो धरती आग उगलती है.


इस बार नौतपा 25 मई 2025 से शुरू होगा और
ABP Live

इस बार नौतपा 25 मई 2025 से शुरू होगा और
इसकी समाप्ति 8 जून 2025 को होगी.


नौतपा तब लगता है जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश
ABP Live

नौतपा तब लगता है जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश
करते हैं. इस दौरान सूर्य और धरती की दूरी कम हो जाती है.


ABP Live

सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं तो धरती पर
लू का खतरा मंडराता है.


ABP Live

नौतपा में सूर्य प्रचंड रूप में रहते हैं इस दौरान सुबह
सूर्य देव को जल अर्पित करें.


ABP Live

साथ ही लोगों को ठंडी चीजें, पानी, शरबत, फल, छाता
दही, सत्तू का दान करें, इससे पुण्य मिलता है.


ABP Live

कहते हैं नौतपा के शुरुआत के 9 दिन धरती अच्छा
तपनी चाहिए, ऐसा न होने पर उस साल बारिश कम होती है.