नवरात्रि में मा दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है.

नवरात्रि में अष्टमी-नवमी तिथि पर कन्या पूजन का महत्व है.

छोटी कन्याओं के देवी का रूप मानकर कन्या पूजन की जाती है.

लेकिन जान लीजिए कन्या पूजन की सही विधि क्या है.

नौ कन्याओं के साथ एक बालक (बटुक) को आमंत्रित करें.

कन्याओं के चरण धोकर साफ कपड़े से पोंछे.

आसन पर बिछाएं और तिलक लगाकर मौली बांधें

हलवा, पूरी, नारियल और चने का भोजन कराएं.

आखिर में चरण स्पर्श करें और उपहार-दक्षिणा देकर विदा लें.