नया साल आते ही लोग अपने घरों में नया कैलेंडर लेकर आते हैं. लेकिन इस बात को जानना बहुत जरुरी है, नए साल का कैलेंडर किस दिशा में लगाएं. साल के पहले दिन घर में कैलेंडर को उत्तर, पश्चिम, या पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. इन दिशा में कैलेंडर लगाने से धन का प्रवाह बढ़ता है और आप धनवान बन सकते हैं. कैलेंडर को दक्षिण दिशा में ना लगाएं. कैलेंडर को घर के मेन गेट या दरवाजे के सामने या पीछे नहीं लगाना चाहिए. ऐसे करने से परिवार में दिक्कतें आ सकती हैं. अगर साल में किसी भी समय आपका कैलेंडर फट जाएं तो उसे तुरंत बदल दें.