नास्त्रेदमस एक फ्रांसीसी भविष्यवक्ता थे. नास्त्रेदमस ने अनेकों भविष्यवाणियां की जो
काफी हद तक सच साबित हुई हैं. इन्होने साल 2025 को भयंकर आपदाओं से भरा बताया है.


जानतें है साल 2025 के बारे में इनकी भयावह भविष्यवाणी क्या है.



इसमें बाढ़, आर्थिक उथल-पुथल, साइबर खतरा और वैश्विक अशांति शामिल है.



नास्त्रेदमस की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार नए वर्ष में दुनिया में फिर से 100 वर्ष पुरानी 'प्लैग' बीमारी वापस आ सकती है.



नास्त्रेदमस ने प्लैग को लेकर भविष्यवाणी की है कि इसमें 1 करोड़ लोगों की मृत्यु हो सकती है.



2025 में नास्त्रेदमस ने यूरोप में भीषण युद्ध होने की संभावना और राजनीतिक अस्थिरता के भी संकेत दिए है.



नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 हमारे लिए बहुत बड़ी उथल-पुथल लेकर आएगा.



इन भयावह भविष्यवाणियों में से एक यह थी कि एक बड़ा क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बहुत करीब से आएगा.



उन्होंने प्रस्ताव दिया कि इससे ग्रह की नियति बदल जाएगी और ज्वालामुखी विस्फोट और बाढ़ सहित अत्यधिक प्राकृतिक आपदाएँ आएंगी.