मूलांक से हम व्यक्तियों के विचार और कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता कर सकते हैं. आइए आज मूलांक 4 के व्यक्तियों बारे में कुछ खास बातें जानते हैं. मूलांक 4 के लोग बहुत ज्यादा खुले विचारों के होते हैं. पर ये बहुत जिद्दी होने के कारण दूसरों का दृष्टिकोण नहीं समझते. मूलांक 4 के लोग रिश्तों के मामले में वफादार और भरोसेमंद साथी होते हैं. और ये लोग अपने आजाद ख्यालों और आत्मनिर्भरता के लिए जानें जाते हैं. इन लोगों का मन हमेशा स्थिर और शांत स्वभाव पाए जाते हैं. और ये जोखिम लेने से नहीं डरते और अपने लक्ष्यों को अच्छे से प्राप्त करते हैं.