अगर आप भी खराब या पुरानी झाड़ू फेंक रहे हैं,



तो इन जरुरी बातों का बहुत ध्यान रखना जरुरी होता है.



पुरानी या खराब झाड़ू को शनिवार, अमावस्या, होलिका दहन, या ग्रहण खत्म होने के बाद फेंकना चाहिए.



किसी भी दिन झाड़ू को घर के बाहर ना करें.



गुरुवार या शुक्रवार को झाड़ू नहीं फेंकनी चाहिए,



इन दोनों ही दिनों मां लक्ष्मी की पूजा होती है.



झाड़ू को ऐसी जगह फेंकना चाहिए जहां किसी का भी पैर उसके ऊपर न पड़े.



भूल कर भी झाड़ू को जलाना नहीं चाहिए, इसे शुभ नहीं माना जाता.



झाड़ू को ऐसी जगह फेंकना चाहिए जहां किसी का भी पैर उसके ऊपर न पड़े.