पान का पत्ता शिवलिंग पर लगाने से क्या होता है?



पान का खास प्रयोग सावन के महीने में शिव जी की पूजा के लिए किया जाता है



ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार के दिन पान का पत्ते पर चंदन लगाकर अगर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो



साधक को हर कष्टों से मुक्ति मिल जाती है



इसके साथ ही भगवान शिव की कृपा भी हमेशा बनी रहती है



शिवलिंग पर पान का पत्ता आर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है



धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव को पान का पत्ता अतिप्रिय है



सोमवार के दिन पान के पत्ते को साफ करके इसमें चंदन का टीका लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो इसका बेहद फायदा मिलता है



शिवजी को पान के पत्ते चढ़ाने से घर में बरकत सुख-शांति बनी रहती है



अगर आपके जीवन में बाधाएं आती है, तो आप भी कर सकते ये उपाय सभी संकटो से मिलेगी मुक्ति