पूजा के बाद पान के पत्ते का क्या करें?



हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के लिए पान के पत्ते का विशेष महत्व है



पूजा-पाठ में पान के पत्ते को चढ़ाना शुभ माना जाता है



पान के पत्तों को शुभता और लाभ का प्रतीक माना गया है



पूजा के दौरान पान के पत्तों में सुपाड़ी और अक्षत रखकर देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है



मान्यता है कि पूजा से जुड़े अनुष्ठानों में पान के पत्ते चढ़ाना देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के समान है



पान के पत्ते में सकारात्मक ऊर्जा पाई जाती है



यह नकारात्मक शक्तियों को खत्म करता है



पूजा के बाद पान के पत्तों को जल में प्रवाहित कर देना चाहिए



किस पवित्र नदी या बहते हुए जल में ही प्रवाहित करना शुभ बताया गया है