हिंदू धर्म में पान के पत्ते का बहुत महत्व है. पान का पत्ता पूजा में प्रयोग किया जाता है. साथ ही कपूर का भी प्रयोग पूजा पाठ में किया जाता है. पान के पत्ते और कपूर दोनों को ही ज्योतिष के नज़रिए से पवित्र माना जाता है. पान का संबंध बुध ग्रह से होता है, जो बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य, सुगंध, और व्यापार के कारक माने जाते हैं. पान के पत्ते पर कपूर जलाने से घर में पॉजीटिव एनर्जी का संतार होता है. साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है. अगर घर में कलेश रहता है तो पान के पत्ते पर कपूर जलाएं. साथ ही मानसिक शांति के लिए कपूर जलाएं. अगर आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है तो भी यह उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.