हिन्दी पंचांग का दसवां महीना पौष मास शुरू हो गया है.
इसकी समाप्ति 13 जनवरी 2025 को होगी.


पौष माह में सूर्य और पितर पूजा का विशेष महत्व है, इन्हें
प्रसन्न करने के लिए कुछ खास चीजों का दान करें.


सूर्य को प्रसन्न करने के लिए पौष माह में तिल, गुड़,
लाल वस्त्र, और अन्न का दान करें.


वहीं पौष में कंबल, गर्म कपड़े, आंवला, आटा, जूते-चप्पल
का दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं.


मान्यता है इससे पितृ दोष समाप्त होता है, क्योंकि पौष माह
को छोटा पितृ पक्ष भी कहा गया है.


पौष माह में पिंडदान करने से पितरों की आत्मा संतुष्ट
रहती है.


इस माह में सुबह के समय जल्दी उठें और उगते हुए
भगवान सूर्य जल अर्पित करें, इससे आरोग्य मिलता है.


पौष माह में रविवार व्रत करना शुभ होता है, इसके प्रताप
से लंबी आयु का वरदान मिलता है.