पौष महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन स्नान-दान और लक्ष्मीनारायण की पूजा का महत्व है. साथ ही कई पौष पूर्णिमा पर दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है. आइये जानते हैं आज पौष पूर्णिमा पर किन स्थानों पर लगाएं दीप. आज के दिन पूजाघर में घी का दीपक जरूर लगाएं. पूर्णिमा पर सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीप जलाना शुभ होता है. घर के मुख्य द्वार पर भी आज के दिन दीप जरूर जलाएं. पौष पूर्णिमा पर नदी, सरोवर या खुले स्थान पर दीपदान का महत्व है. पूर्णिमा के दिन इन स्थानों पर दीप जलाने से सुख-समृद्धि आती है.