हिंदू धर्म में हर माह का अपना अलग महत्व है.



दिसंबर के माह में पूस का महीना लग जाता है.



यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार 10वां माह है.



पूस माह के लगने के बाद शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.



मार्गशीर्ष मास के बाद पौष माह की शुरुआत हो जाएगी.



इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.



साल 2024 में पौष माह 22 दिसंबर से शुरु हो जाएगा,



इस माह का अंत 20 जनवरी 2025 को होगा.



इस दिन उगते सूरज को अर्घ्य दें, और विधिवत पूजा करें.